Virat Kohli Test Retirement Global Reactions Fifa Djokovic
ये है विराट की विरासत…संन्यास के ऐलान के बाद फीफा से लेकर जोकोविच तक, हर किसी ने किया ‘किंग’ कोहली को सलाम
भले ही विराट कोहली क्रिकेट खिलाड़ी हैं, लेकिन दुनियाभर के हर स्पोर्ट्स के दिग्गज उनके फैन हैं, या फिर ये कहें कि उन्हें पसंद करते हैं। इसी वजह से उनके संन्यास लेने के बाद उन्हें फिफा से लेकर जोकोविच तक ने शुभकामनाएं दी।
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने 14 साल के टेस्ट करियर का अंत केवल एक इंस्टाग्राम के पोस्ट के जरिए किया है। जिसके बाद से ही कोहली को हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है। दुनियाभर से लोग उनके करियर को याद करते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं। जिसमें फीफा वर्ल्ड कप, विंबलडन, हैरी केन भी शामिल हैं।
भले ही विराट कोहली क्रिकेट खिलाड़ी हैं, लेकिन दुनियाभर के हर स्पोर्ट्स के दिग्गज उनके फैन हैं, या फिर ये कहें कि उन्हें पसंद करते हैं। इसी वजह से उनके संन्यास के बाद फीफा वर्ल्ड कप ने पोस्ट किया, मैनचेस्टर सिटी क्लब ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। नोवाक जोकोविच ने स्टोरी लगाई, हैरी केन ने उनके पोस्ट पर ही कमेंट किया।
इन दिग्गजों के पोस्ट को देखकर ये समझा जा सकता है कि विराट कोहली की विरासत कितनी बड़ी है। उनके खेल का हर कोई दीवाना है। कोहली ने फिटनेस को लेकर भी अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी। वह भारतीय टीम के रीढ़ की हड्डी माने जाते थे। हालांकि, अब उनकी गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम को उनकी कमी काफी खलने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि कोहली से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकर टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के ना रहने पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ रहा है।
Virat kohli test retirement global reactions fifa djokovic