विराट कोहली (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली IPL 2025 में कई रिकॉर्ड स्थापिक कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक उन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 505 रन निलके हैं। इस दौरान विराट का सर्वाधिक स्कोर 73 नाबाद रहा है। वहीं, 63.13 की औसत और 143.47 का स्ट्राइक रहा है।
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने करीब एक दशक तक कप्तानी की है, लेकिन बीते कुछ सालों से एक बल्लेबाज के तौर पर इस टीम का हिस्सा हैं। अब ऐसे में फैंस के बीच ये ही सवाल खड़ा होता है कि आखिर विराट कोहली ने कप्तानी क्यो छोड़ी?
अब ‘किंग’ कोहली ने इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अपनी खुशी के लिए उन्होंने कप्तानी को ना कह दिया। गौरतलब है कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए भी कप्तानी की है। साल 2021 के टी20 विश्वकप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद ही उन्होंने आरसीबी के लिए कप्तानी को अलविदा कह दिया था।
विराट कोहली का हाल में ही ‘आरसीबी बोल्ड डायरीज’ के पॉडकास्ट में कप्तानी छोड़ने के सवाल पर कहा कि “मुझे अपने जीवन में एक ऐसी जगह की जरूरत थी, जहां मैं सहज होकर रह सकूं और अपने अंदाज से क्रिके खेल सकूं। बिना किसी आलोचना के, बिना ये देखें कि आप इस सीजन में क्या करने जा रहे हैं और आगे क्या होने वाला है।”
कप्तानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “एक समय ऐसा आया जब मेरे लिए बहुत मुश्लिक हो गया था, क्योंकि मेरे करियर में काफी कुछ घटित हो रहा था। मै सात-आठ साल से भारत की कप्तानी कर रहा था। मैंने नौ साल तक आरसीबी की कप्तानी की। मैं जो भी मैच खेलता था उसमें बल्लेबाजी में काफी उम्मीद हो जाती थी।”
गौतम गंभीर की इस रणनीति से पस्त होगा PAK, बोले- पहले आंतकवाद खत्म करो फिर क्रिकेट के बारे में सोचना
कोहली ने इसके आगे कहा- “मुझे कभी पूरे मैच जीताने के रूप में नहीं देखा गया, जो कि कहीं से भी खेल का रुख बदल कर सकता है। लेकिन मेरे पास ये बात थी कि मैं कभी हार नहीं मानने वाला हूं। इसी बात का उन्होंने समर्थन किया। आपकी उर्जा, आपकी प्रतिबद्धता, वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि आप अपना स्वाभाविक खेल खेलें।”