
विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है। इस साल के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे। दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला आंध्रा के खिलाफ खेलेगी। यह मैच 24 दिसंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होगा।
विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच में उनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अवसर भी है। लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 538 पारियों में 21,999 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक 329 पारियों में 15,999 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर हैं। आंध्रा के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाने से ही विराट 16,000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे और सचिन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली को दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। उनका पहला मैच बेंगलुरु में ही खेला जाएगा। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 329 पारियों में 57.34 के औसत से 15,999 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों में विराट ने जबरदस्त फॉर्म दिखाई और 3 मैचों में 151 के औसत से 302 रन ठोके, जिसमें दो लगातार शतक और एक फिफ्टी शामिल थी।
ये भी पढ़ें: बीच टूर्नामेंट में मचा हड़कंप! बोर्ड ने अचानक 3 स्टार खिलाड़ियों को बुलाया वापस, वजह चौंकाने वाली
विराट की मौजूदगी दिल्ली की टीम को बेहद मजबूत बनाती है और उन्हें इस साल के टूर्नामेंट में खास उम्मीदें हैं। उनकी अनुभव और फॉर्म दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभा सकती है।






