
विराट कोहली कोच सरनदीप सिंह के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
No Fans Allowed For Virat Kohli’s Match: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली विजय हजारे में 15 साल बाद खेलते दिखेंगे। 24 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे। 37 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार 18 फरवरी 2010 को इस प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर खेला था। अब फिर से वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
कोहली बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली के पहले मैच में मैदान पर उतरेंगे। जहां दिल्ली का सामना नीतीश कुमार रेड्डी की कप्तानी वाली आंध्र प्रदेश टीम से होगा। दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करते दिखेंगे। वहीं इस मैदान पर कोहली आईपीएल के बाद पहला मुकाबला खेलेंगे। हालांकि, यह मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा। इस मैच में दर्शकों की एंट्री बैन है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली का मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाएगा। यह मुकाबला बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। 4 जून को RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम में हुई घटना के बाद से यहां कोई मैच आम जनता के लिए नहीं खेला गया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) पैनल ने कुछ स्टैंड खोलने पर विचार किया, लेकिन राज्य सरकार सुरक्षा कारणों से इसे अनुमति नहीं दे रही है। ऐसे में विराट कोहली को कोई फैंस खेलते नहीं देख सकेंगे।
दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने रेवस्पोर्ट्ज़ को बताया कि विराट कोहली पहला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह जोश में हैं और कल (24 दिसंबर) मैदान में होंगे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मौका मिलेगा और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। सभी सीनियर खिलाड़ी जो टॉप लेवल पर खेल रहे हैं, वो अपने राज्य के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे। BCCI ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है। कोहली की इस वापसी से घरेलू क्रिकेट को मजबूती मिलेगी और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का भी काम होगा।
यह भी पढ़ें: नए लुक और अलग हेयरस्टाइल में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे विराट कोहली, VHT मुकाबले से पहले वायरल हुआ VIDEO
विराट कोहली ने 2008 से 2010 तक दिल्ली के लिए कुल 13 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले हैं और 13 पारियों में कुल 819 रन बनाए हैं। कोहली ने इस प्रीमियर घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट में चार सेंचुरी और तीन फिफ्टी लगाई हैं, और इस टूर्नामेंट में उनका बैटिंग एवरेज 68.25 है। उनके नाम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2009 के विजय हजारे ट्रॉफी एडिशन में, कोहली ने सात मैच खेले और 534 रन बनाए। उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
ऋषभ पंत (C), आयुष बदोनी (VC), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (WK), नितीश राणा, ऋतिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी






