विराट कोहली और शाकिब अल हसन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करते हुए 2-0 से सीरीज जीत ली। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जहां ड्रॉ होते हुए मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को सबसे प्यारा तोहफा दिया है।
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट से पहले यह ऐलान कर दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में विराट कोहली ने उन्हें कानपुर टेस्ट खत्म होने के बाद अपना साइन किया हुआ बल्ला उन्हें तोहफे के रूप में भेंट की।
KING KOHLI IS A GEM, THE PURE SOUL…!!!! ❤️
– Virat Kohli gifted his bat to Shakib Al Hasan after the match. 👌 pic.twitter.com/UMDzVDB5N9
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 1, 2024
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और शाकिब अल हसन की तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है। फैंस को कोहली का यह अंदाज काफी पसंद आया है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह फोटो काफी शेयर भी की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला बोला। उन्होंने भारत की पहली पारी में 47 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 29 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें- स्पिन के नए जादूगर बने रविचंद्रन अश्विन, इस मामले में की श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी
वहीं अब मुकाबले की बात करें तो दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। जिसके बाद ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द होने के बाद जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तब बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारत ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 52 रन की लीड पर अपनी पहली पारी घोषित की।
उसके बाद बांग्लादेश ने अपने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और भारत को 95 रन के लक्ष्य दिया। जिसके बाद भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान सी जीत दर्ज कर ली और सीरीज को 2-0 से जीत लिया।