आर अश्विन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया, जहां यह मैच ड्रॉ की तरफ जा रहा था, लेकिन भारत का अविश्वसनीय खेल ने टीम को जीत दिला दी। इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन को मिला। यह अवॉर्ड हासिल करते ही उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है।
बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट झटके हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना। जिसके साथ ही उन्होंने अब टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के मामले में मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है। दोनों ही दिग्गजों ने 11 बार यह अवॉर्ड जीता है।
🚨 HISTORY BY RAVI ASHWIN…!!! 🚨
– Ravi Ashwin equals Muttiah Muralitharan for most Player Of The Series awards in Test cricket. 🇮🇳 pic.twitter.com/8iPMt91Xrq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के अलावा अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। वह टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में ‘यशस्वी’ बने जायसवाल, सहवाग और गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए रचा इतिहास
कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया था। जिसके बाद ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए 52 रन की लीड पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उनके बाद बांग्लादेश ने अपने दूसरी पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और भारत को 95 रन के लक्ष्य दिया। जिसके बाद भारत ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान सी जीत दर्ज कर ली और सीरीज को 2-0 से जीत लिया।