विराट कोहली और बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन का 42वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता। टॉस जीतकर रियान ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने राजस्थान के सामने 205 रन का स्कोर खड़ा किया।
मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की विराट ने जमकर धुनाई की। उन्होंने इस मैच में 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस बेहतरीन पारी की बदौलत टी20 क्रिकेट में नया किर्तीमान स्थापित किया।
टी20 क्रिकेट में राजस्थान के खिलाफ 70 रन की पारी के बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली अब पहले बल्लेबाजी करते हुए टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली चेज करते हुए 62 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम था। उन्होंने रन चेज करते हुए 61 अर्धशतक लगाए हैं।
विराट कोहली- 62
बाबर आजम- 61
क्रिस गेल- 57
डेविड वार्नर- 55
जोस बटलर- 52
फाफ डु प्लेसिस- 52
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत ठीक रही। पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन की पारी खेली। वहीं, देवदत्त पाडिक्कल ने भी तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया। इसके अलावा टिम डेविड ने राजस्थान के खिलाफ 23 रन की पारी खेली। वहीं, ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 26 रन बनाए।