रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS ODI Series: वेस्टइंडीज को 2 मुकाबले की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती में लैंड कर चुकी है। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले की वनडे व पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। यदि बात करें वनडे सीरीज की तो इसमें टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है। दोनों टीनों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए अपनी तैयारी शुरु कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे वक्त के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से दोनों खिलाड़ियों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, 19 अक्टूबर को होने वाले वनडे मुकाबले से पहले रोहित और विराट नेट्स में काफी पसीना बहा रहे हैं। नेट्स में दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।
THE MUCH AWAITED MOMENT 😍 – Rohit Sharma & Virat Kohli practising together for the ODI series. [RevSportz] pic.twitter.com/JGzkqgFXfU — Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने टी20 विश्वकप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद हाल में ही संपन्न हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले दोनों ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। अब ये दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ने अपना लास्ट वनडे मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मार्च में खेला था। ऐसे में 7-8 महीनों के बाद ये दोनों खिलाड़ी वनडे मैच में वापसी कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खूब रन बनाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। रोहित शर्मा ने 30 मैचों में खेलते हुए 53.12 के औसत से 1328 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 29 मैचों में 51.04 के औसत से 1327 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 5-5 शतकीय पारियां खेली हैं। उनकी यह अनुभव और क्षमता भारतीय टीम को इस चुनौतीपूर्ण दौरे में मजबूती प्रदान कर सकती है।
ये भी पढ़ें: KING के आगे नतमस्तक हुए ‘हिटमैन’, रोहित ने झुकाया सिर-विराट ने दी मुस्कान, देखें दिल छूने वाला VIDEO
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।