
विदर्भ टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे मुकाबले में विदर्भ ने ऑलराउंड प्रदर्शन की दम पर हैदराबाद को 89 रनों से हराया है। इसके साथ ही विदर्भ ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की है। पहले मुकाबले में विदर्भ को बंगाल से हार का सामना करना पड़ा था। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉप ऑर्डर की शानदार पारियों के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन कर हैदराबाद की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
विदर्भ की पारी की नींव सलामी जोड़ी अमन मोखाड़े और यश राठौड़ ने रखी। दोनों के बीच 148 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। अमन ने धारदार शॉट्स खेलते हुए 82 रन की पारी खेली, जबकि यश राठौड़ ने संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाते हुए 68 रन बनाए। इस मजबूत शुरुआत ने विदर्भ को बड़े स्कोर की राह पर मजबूती से आगे बढ़ाया। अमन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ध्रुव शौरी ने एक बार फिर अपने क्लास का प्रदर्शन किया।
शौरी ने लगातार पांचवां शतक जड़ते हुए 77 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। शौरी ने स्ट्राइक रोटेशन के साथ बड़े शॉट्स लगाते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। यश राठौड़ के आउट होने के बाद आर समर्थ ने भी तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। समर्थ ने मात्र 46 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अंतिम ओवरों में कप्तान हर्ष दुबे ने 8 गेंदों में 14 रन जोड़े, जबकि नचिकेत भूते ने भी 8 गेंदों में उपयोगी 20 रन बनाए। 50 ओवर में विदर्भ ने 365/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। पांचवें ओवर में तन्मय अग्रवाल (21) का विकेट गिरा जिन्हें प्रफुल्ल हिंगे ने पवेलियन भेजा। अच्छी लय में दिख रहे अभिरथ रेड्डी (43) को कप्तान हर्ष दुबे ने चलता किया। हैदराबाद की ओर से केवल वरुण गौड़ ही संघर्ष कर सके। उन्होंने 68 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 85 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।
विदर्भ की संतुलित गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज टिक नहीं सके। कप्तान हर्ष दुबे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं यश कदम और नचिकेत भूते ने 2-2 विकेट लेकर जीत की पटकथा पूरी की। इस जीत के साथ विदर्भ को 4 अंक मिले और टीम के नेट रन रेट में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ। शानदार शतकीय पारी के लिए ध्रुव शौरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विदर्भ के उभरते बल्लेबाज अमन मोखाड़े ने घरेलू क्रिकेट सीजन में निरंतरता और क्लास का शानदार नमूना पेश करते हुए सभी फॉर्मेट मिलाकर 1000 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं। अमन ने मौजूदा सीजन में कुल 1031 रन बनाकर विदर्भ की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की है। अमन ने ईरानी कप में 56 रन बनाए, जबकि प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला सबसे ज्यादा बोला। रणजी में अमन ने 577 रन जुटाए और कई अहम पारियां खेलकर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरे शतक से चूके विराट कोहली, रोहित शर्मा जीरो पर लौटे पवेलियन
सीमित ओवरों के प्रारूप में भी अमन की निरंतरता बरकरार रही। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने तेज स्ट्राइक रेट के साथ 206 रन बनाए, वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच में 192 रन जोड़ते हुए वनडे फॉर्मेट में भी अपनी उपयोगिता साबित की। चारों बड़े घरेलू टूर्नामेंट में योगदान देकर अमन मोखाड़े ने यह दिखा दिया है कि वे सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी नहीं बल्कि हर परिस्थितियों में टीम के लिए रन बनाने की क्षमता रखते हैं।
तकनीकी रूप से मजबूत और मानसिक रूप से परिपक्व अमन का यह सीजन विदर्भ क्रिकेट के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर अमन मोखाड़े ने खुद को विदर्भ की बल्लेबाजी रीढ़ के रूप में स्थापित किया है। आने वाले मुकाबलों में उनसे और बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।






