रजत पाटीदार और अक्षय वाडकर (फोटो-जयदीप रघुवंशी)
जयदीप रघुवंशी: जामठा स्टेडियम में 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा ईरानी कप क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा आकर्षण लेकर आ रहा है। मौजूदा रणजी चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया की भिड़ंत से कड़े मुकाबले की उम्मीद है। ईरानी कप में विदर्भ का स्थानीय खिलाड़ियों पर भरोसा और रेड बॉल में उनका लगातार प्रदर्शन उन्हें बढ़त दिला सकता है। वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया का अनुभव, विविधता और कप्तान पाटीदार की आक्रामक सोच मैच को रोमांचक बनाएगी।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह भिड़ंत केवल ट्रॉफी की जंग नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाओं के उभरने का मंच भी साबित होगी। मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों अक्षय वाडकर और रजत पाटीदार ने अपनी रणनीति और तैयारी का खुलासा किया।
विदर्भ कप्तान अक्षय वाडकर ने साफ कहा कि उनकी टीम का कॉम्बिनेशन मजबूत है। उन्होंने कहा,“हमारे खिलाड़ी यश राठौड़, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, ध्रुव शौरी और आदित्य ठाकरे शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में दलीप ट्रॉफी, इंडिया-ए और स्थानीय टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। चूंकि हम सभी एक ही राज्य से हैं और एक-दूसरे को करीब से जानते हैं, इसलिए हमारा तालमेल बेहतर है।’’
यह भी पढें: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से रौंदा
उन्होंने आगे कहा कि रेस्ट ऑफ इंडिया अलग-अलग राज्यों से बनी टीम है। ऐसे में उन्हें कॉम्बिनेशन सेट करने में वक्त लगेगा और यही विदर्भ का प्लस प्वाइंट हो सकता है। करुण नायर की गैरहाजिरी पर वाडकर ने भरोसा जताया कि स्थानीय खिलाड़ी उस कमी को पूरा करेंगे. यह युवाओं के लिए खुद को साबित करने का शानदार अवसर है। वहीं उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कहा कि हमें उनकी मजबूती और कमजोरी दोनों पता हैं. उस पर हमने चर्चा की है और कोशिश करेंगे कि मैदान पर अमल में लाएं।
रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि यह टूर्नामेंट नए सीजन की शुरुआत से पहले तैयारी का बेहतरीन मंच है। “रेड बॉल फॉर्मेट बेहद ज़रूरी है। ईरानी कप को प्रैक्टिस और अवसर दोनों रूप में देखा जा सकता है।” उन्होंने माना कि विदर्भ रेड बॉल क्रिकेट में मजबूत टीम है।
उन्होंने कहा कि विदर्भ ने रेड बॉल फॉर्मेट में लगातार अच्छा किया है। दलीप ट्रॉफी में भी उनके चार-पांच खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। वही खिलाड़ी अब विदर्भ के लिए खेल रहे हैं, इसलिए मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। विदर्भ खिलाड़ियों के साथ खेलने के अनुभव पर पाटीदार ने कहा, “हम काफी क्रिकेट साथ खेले हैं. थोड़ा आइडिया है कि वे कैसे सोचते हैं और कैसे खेलते हैं. उसी आधार पर हम गेम प्लान बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत ने जीता एशिया कप का 9वां खिताब, यहां देखें विजेताओं की पूरी सूची; अब तक किस टीम का रहा है दबदबा
उन्होंने आगे कहा कि हर्ष दुबे की स्पिन चुनौती पर उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार है और यही इस फॉर्मेट की खूबसूरती है।लगातार कप्तानी (आरसीबी, सेंट्रल ज़ोन और अब रेस्ट ऑफ इंडिया) को लेकर पाटीदार ने साफ किया कि वे भविष्य की बजाय वर्तमान पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा जो ज़िम्मेदारी मिलती है, उसमें बेस्ट देना ही मेरा मकसद है। यही बैटिंग और कप्तानी दोनों में मेरा मंत्र है।
रेस्ट ऑफ इंडिया: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, इशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन।
विदर्भ टीम: अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), यश राठौड़ (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, नचिकेत भूटे, दर्शन नालकंडे, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), प्रफुल्ल हिंगे, ध्रुव शौरी।