वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग हर साल हिंदुस्तान के सामने नई प्रतीभा को लाता है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा औ रिंकू सिंह जैसे कई अन्य खिलाड़ियों की पहचान आईपीएल से ही बनी। इसी कड़ी में आईपीएल 2025 ने भी भारत को एक नया सितारा दिया है। दरअसल, हम वैभव सूर्यवंशी की बात कर रहे हैं।
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकृषित किया है। ये खिलाड़ी अब भारत के कई अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। वैभव ने मौजूदा सीजन में कुल 7 आईपीएल के मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 36 के औसत के साथ व 252 रन बनाए।
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सब प्रभावित नजर आए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर ओपनर 206.56 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। वैभव ने अपने डेब्यू सीजन में कुल 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। आने वाली कई सालों तक इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल लग रहा है।
पहला रिकॉर्ड: वैभव सूर्यवंशी के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने कीर्तिमान दर्ज हो गया। वैभव नें आईपीएल 2025 में 14 साल 23 की उम्र पर पहला मैच खेला।
दूसरा रिकॉर्ड: आईपीएल में सबके कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने वैभव। 14 साल 32 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया।
तीसरा रिकॉर्ड: आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो कि अब तक किसी भारतीय ने ऐसा नहीं किया है।
थाला के चरणों में नतमस्तक हुए वैभव सूर्यवंशी, धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद- देखें VIDEO
चौथा रिकॉर्ड: वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इस 14 वर्षीय खिलाड़ी के नाम दर्ज हो गया।
पांचवां रिकॉर्ड: आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी में कुल 11 छक्के लगाए थे। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा।