
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Makes History Yet Again: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और अंडर-19 टीम के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच के साथ ही वैभव यूथ वनडे क्रिकेट में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
महज 14 साल की उम्र में वैभव ने यह उपलब्धि हासिल की। यह उनके करियर में पहली बार किसी भी स्तर पर कप्तानी का मौका था और साथ ही राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का भी पहला अनुभव रहा। टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वैभव सूर्यवंशी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा की गैरमौजूदगी में वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर है। शुरुआत में इस फैसले को एक अस्थायी व्यवस्था माना जा रहा था, लेकिन यह नेतृत्व परिवर्तन जल्द ही ऐतिहासिक उपलब्धि में बदल गया। म्हात्रे और मल्होत्रा 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू होने वाले ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम में वापसी करेंगे।
बेनोनी में कप्तान के रूप में मैदान पर उतरते ही वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ यूथ वनडे क्रिकेट में किसी टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि वे 16 साल की उम्र से पहले किसी भी अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर भी बन गए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के अहमद शहजाद के नाम था, जिन्होंने 2007 में 15 साल और 141 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। सूर्यवंशी अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें बेहद कम उम्र में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। इस खास सूची में मेहदी हसन मिराज, फरहान ज़खिल, एंबिशियस मुडुमा और साद बेग जैसे नाम शामिल हैं।
सबसे खास बात यह है कि वैभव सूर्यवंशी सिर्फ यूथ वनडे ही नहीं, बल्कि किसी भी अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया भर में अब तक केवल पांच क्रिकेटरों ने 16 साल की उम्र से पहले युवा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की है। इनमें पाकिस्तान के साद बेग यूथ टेस्ट और यूथ T20I में सबसे कम उम्र के कप्तान रहे हैं, हालांकि उस समय उनकी उम्र सूर्यवंशी से अधिक थी।
यह भी पढ़ें: 6 गेंद में 66 से 100 पर पहुंचे हार्दिक पांड्या, 6,6,6,6,6,4 से पूरा किया लिस्ट ए का पहला शतक
भारतीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो, यूथ वनडे में इससे पहले सबसे कम उम्र के कप्तान अभिषेक शर्मा थे, जिन्होंने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 साल और 105 दिन की उम्र में टीम का नेतृत्व किया था। इसके अलावा, तन्मय श्रीवास्तव, आर्यन जुरेल और पार्थिव पटेल ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 17 साल की उम्र से पहले अंडर-19 स्तर पर टीम की कप्तानी की है।
रिकॉर्ड बनाना मानो वैभव सूर्यवंशी की आदत बन चुकी है। पिछले दो वर्षों में उन्होंने लगातार उम्र से जुड़े कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। उनके नाम यूथ वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, वहीं वे अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। एज-ग्रुप क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए सूर्यवंशी ने सीनियर स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चाहे वह IPL में राजस्थान रॉयल्स, एशिया कप में इंडिया A, या घरेलू क्रिकेट में बिहार के लिए सभी फॉर्मेट में उनका शानदार प्रदर्शन हो। उन्होंने सभी फॉर्मेट में शतक जड़ा है।






