
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Sooryavanshi vs Meghalaya: विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के प्लेट ग्रुप मुकाबले में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। सोमवार (29 दिसंबर) को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में मेघालय के खिलाफ खेले गए मैच में वैभव ने बिहार के लिए पारी की शुरुआत की और महज 10 गेंदों में 31 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया और 310.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की।
हालांकि, शानदार शुरुआत के बावजूद 14 वर्षीय वैभव अपनी पारी को बड़ा स्कोर नहीं दे सके। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आकाश कुमार ने दीपू के हाथों कैच करवाकर उन्हें पवेलियन भेज दिया। वैभव से इस मुकाबले में उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह एक बार फिर छोटी लेकिन तेज़ पारी तक ही सीमित रह गए।
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन बनाए थे और बिहार को 397 रन की रिकॉर्ड जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में वैभव ने 36 गेंदों में शतक पूरा किया था, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा चौथा सबसे तेज़ लिस्ट-ए शतक है। वहीं, 59 गेंदों में 150 रन बनाकर उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जिससे उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले वैभव सूर्यवंशी लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी हैं। हालांकि, राष्ट्रीय ड्यूटी के चलते उनके विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैचों में बिहार के लिए खेलने की संभावना बेहद कम है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेइंग-11 से बाहर हुए रोहित-विराट, क्या अब इस टूर्नामेंट में दिखेंगे खेलते?
दरअसल, शनिवार (27 दिसंबर) को वैभव को भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेंगे। आयुष म्हात्रे की अनुपस्थिति में वैभव इस सीरीज़ में भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे। कलाई में चोट के कारण आयुष म्हात्रे और उनके डिप्टी विहान मल्होत्रा इस सीरीज़ से बाहर हैं, हालांकि दोनों U19 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।






