
उस्मान तारिक (फोटो-सोशल मीडिया)
Usman Tariq took Hat-tricks for Pakistan in T20Is: पाकिस्तान में खेले जा रहे टी20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर उस्मान तारिक ने इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में उस्मान तारिक ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल टी20 आई क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं।
उस्मान तारिक ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक विकेट लिया। तारिक जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी का 10वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने विकेट लिया और अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। उस्मान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उस्मान तारिक ने अपने दूसरे ही मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल किया। उनसे पहले पाकिस्तान के लिए टी20आई क्रिकेट में फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद नवाज हैट्रिक ले चुके हैं।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 41 गेंद पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने 52 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 74 रन बनाए। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए फखर जमान ने 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 10 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 2, जबकि रिचर्ड न्गवारा और ब्रैड इवांस ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: सलमान अली आगा ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे 19 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई और 69 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई। जिम्बाब्वे की तरफ से रेयान बर्ल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन पर पाकिस्तानी गेंदबाजों का कोई प्रभाव नहीं दिखा। रेयान ने 49 गेंद पर 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 67 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए उस्मान तारिक ने 4 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लिए। नसीम शाह, वसीम जूनियर और फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली।






