
Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd Match: पाकिस्तान में खेले जा रहे तीन देशों के बीच टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। जिम्बाब्वे ने टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से हराया।
जिम्बाब्वे की इस बड़ी जीत ने टी20 ट्राई-सीरीज की पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल कर दिया है। पहला मैच हारने के कारण जिम्बाब्वे तीसरे स्थान पर था, लेकिन श्रीलंका पर धमाकेदार जीत हासिल करते ही उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़कर नंबर-1 पोजिशन पर कब्ज़ा कर लिया।
यह भी पढ़ें: Asia Cup Rising Stars: भारत का सेमीफाइनल! जानिए TV और मोबाइल पर लाइव देखने का सबसे आसान तरीका
दरअसल, इस जीत से उसका नेट रन रेट बढ़कर +1.471 हो गया, जो पाकिस्तान के +0.460 से काफी बेहतर है। वहीं श्रीलंका अब तीसरे स्थान पर खिसक गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी, जिसके बाद तय होगा कि फाइनल में कौन सी दो टीमें जगह बनाएंगी।
टॉस गंवाने के बाद जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम का कोई भी खिलाड़ी फिफ्टी नहीं लगा सका, लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन जोड़े, जबकि ओपनर ब्रायन बेनेट 49 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए, और इशान मलिंगा ने 2 विकेट हासिल किए।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर पाथुम निसांका (0) और कुसल मेंडिस (6)बहुत जल्दी आउट हो गए। पावरप्ले खत्म होते समय टीम का स्कोर केवल 25 रन था। इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे और 52 रनों तक पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। कप्तान दासुन शनाका ने 34 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। पूरी टीम केवल 95 पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे ने मुकाबला 67 रनों से अपने नाम किया।






