तिलक वर्मा और पाकिस्तानी खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
तिलक वर्मा के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जो कि भारतीय फैंस के लिए खुश करने वाली खबर साबित होने वाली है। तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से सीमित क्रिकेट फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी हैं।
ये ही कारण है कि तिलक वर्मा अब अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट में कमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और भारत के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है।
ICC मेंस टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर छलांग लगाई है। इस दौरान उन्हें एक स्थान का फायदा मिला। जिसके बाद उनकी रेटिंग 804 पहुंच गई। बता दें कि तिलक वर्मा को काउंटी क्रिकेट के दौरान चैंपियनशिप में हैंपशायर की टीम से खेलते हुए देखा जाएगा। इससे पहले तिलक ने टी20 फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 फरवरी 2025 को खेला था। इस सीरीज में वर्मा ने 44.33 की औसत के साथ कुल 133 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मेंस रैंकिंग की लिस्ट में पिछले दो सालों से लगातार टॉप में बने हुए थे। लेकिन अब वो सीधे 12वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिस कारण पाकिस्तान में उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा रहा है।
WTC के ‘किंग’ और लॉर्ड्स के नए डॉन बने स्टीव स्मिथ, एक झटके में बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
आईसीसी पुरुष टी20 रैंकिंग में इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड टॉप में बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 856 की है। दूसरे स्थान पर भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। वहीं, तिलक वर्मा लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। वहीं, चौथे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट हैं। जबकि पांचवे स्थान पर एक और इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने कब्जा जमाया हुआ है।