
पृथ्वीराज चौहान (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: देश की राजनीति में आगामी 19 दिसंबर को सबसे बड़ा राजनीतिक भूकंप आने वाला है। यह भूकंप भारत का प्रधानमंत्री बदलने वाला साबित होगा और एक मराठी व्यक्ति प्रधानमंत्री बनेगा, जो बीजेपी से भी हो सकता है।
देश में इस संभावित राजनीतिक भूचाल को भविष्यवाणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को की, हालांकि चव्हाण ऐसा दावा कुछ समय पहले भी कर चुके हैं।
इजरायली जासूस करेगा विस्फोट चव्हाण ने अपने दावे में दुनिया में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए अमेरिका के एक नए कानून का उदाहरण भी दिया। साथ ही कहा कि हाल ही में अमेरिका में एक इजरायली जासूस सामने आया है।
उसने कई जाने-माने लोगों के बंगलों में कैमरे लगाए और स्टिंग ऑपरेशन किए, अब वह जल्द ही उनमें से कई लोगों को एक्सपोज करेगा। इससे अमेरिका में बड़ा हंगामा होगा। चव्हाण ने दावा किया है कि यूएस सरकार 19 दिसंबर को एक कानून बनाकर उन जाने-माने लोगों के नामों का ऐलान करेगी।
अब इसमें किन-किन लोगों के नाम हैं? मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने अमेरिका में हुए स्टिंग ऑपरेशन का असर भारत में भी होने की संभावना जताई है। चव्हाण ने यह भविष्यवाणी पिंपरी चिंचवड़ में जन-गण-मन किताब के विमोचन के बाद की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बदलाव होता है, तो कांग्रेस का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा, क्योंकि हमारे पास बहुमत नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai में चला मेस्सी मैजिक, हजारों प्रशंसकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
चव्हाण की यह भविष्यवाणी पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार है। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए यह दावा किया था, तब उन्होंने देश का प्रधानमंत्री एक मराठी व्यक्ति के बनने की संभावना जताई थी। साथ ही पिछले छह महीनों से एपस्टीन फाइलों के कारण अमेरिका में चल रही उथल-पुथल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर उन दस्तावेजों का ब्यौरा पूरी तरह से सामने आता है। तो इसका असर भारतीय राजनीति में भी महसूस किया जा सकता है।






