तिलक वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Duleep Trophy South Zone Squad: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट के लिए साउथ जोन का कप्तान भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा को बनाया गया है। अगले महीने होने वाले इस टूर्नामेंट में वो टीम का नेतृत्व करेंगे।
चार वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 22 वर्षीय तिलक वर्मा ने हाल ही में हैम्पशायर के लिए इंग्लिश काउंटी टीम की ओर से चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें कप्तान बनाया गया है। वहीं रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने वाली केरल की टीम के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
16 सदस्यीय टीम में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमडी निधिश, बेसिल एनपी और सलमान निजार को शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। वहीं तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन और आर. साई किशोर को शामिल किया गया है। वहीं कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ब्रैडमैन और गावस्कर की लिस्ट में शामिल हुए गिल, एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने..
भारत और कर्नाटक के तेज गेंदबाज व्याशाक विजयकुमार दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा शानदार बल्लेबाज आर. स्मरण, जो पिछले सीज़न के रणजी ट्रॉफी में 516 रनों के साथ कर्नाटक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनको भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि स्मरण को स्टैंडबाय के रूप में शामिल किया गया है।
इस साल दलीप ट्रॉफी क्षेत्रीय प्रारूप में होगी। जिसमें छह टीमें होंगी। साउथ जोन, नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट, सट्रेल, नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल होगी। चार दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान में आयोजित किया जाएगा। क्वार्टर फाइनल मैचों में नॉर्थ क्षेत्र का सामना ईस्ट जोन से होगा, जबकि सेंट्रल जोन का मुकाबला नॉर्थ-ईस्ट जोन से होगा। साउथ जोन और वेस्ट जोन ने सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है।
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय (आंध्र), आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर। स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।