तिलक वर्मा (सौजन्य- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। यह मैच काफी रोमांचक था, जहां एक समय मुकाबला पूरी तरह इंग्लैंड के हाथों में नजर आ रहा था, लेकिन भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाया। इतना ही नहीं अपनी इस पारी के बदौलत उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है।
तिलक वर्मा ने टी20आई में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। वे पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं और इस बीच 318 रन बना चुके हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा दो आउट होने के बीच बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। तिलक आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आउट हुए थे। उसके बाद वे दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में चेन्नई में 72* रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में तिलक वर्मा अंत तक नाबाद रहे और इस पारी में उन्होंने 55 गेंदों का सामना कर 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही तिलक वर्मा पूर्ण सदस्य टीमों के बीच बिना आउट हुए टी20आई में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था, जिन्होंने नाबाद रहते हुए 271 रन बनाए थे।
वहीं मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और बेन डकेट (3) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि एक बार फिर कप्तान जोस बटलर टीम ने कप्तानी पारी खेली, वह 45 रन बनाकर टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके बाद ब्रायडन कार्से ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को 165 के स्कोर तक पहुंचाया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा 12 रन और संजू सैमसन 5 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा को मध्यक्रम में किसी का साथ नहीं मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। लेकिन तिलक ने वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करके टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत अब इस सीरीज में 2-0 से आगे है।