
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन शांत रहेगा विपक्ष (सोर्स- सोशल मीडिया)
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र 2025 का तीसरा दिन है, जिसमें विपक्ष ने दोनों सदनों में हंगामा न करने पर सहमति जताई है। INDIA ब्लॉक आज सुबह 9:45 बजे ने अपने फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है, जिसमें SIR पर रणनीति शुरू की जाएगी। विपक्ष की मांग है कि SIR, दिल्ली ब्लास्ट और वायु प्रदूषण पर चर्चा होनी चाहिए।
सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ था और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें निर्धारित हैं। हालांकि, पहले दो दिन विपक्ष के हंगामे की वजह से प्रभावित रहे। विपक्ष ने सदन में SIR और वोट चोरी पर चर्चा कराने की मांग करते हुए लगातार नारेबाजी की। दोनों सदनों में विपक्षी सांसद ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारे लगाते रहे। मकर द्वार पर भी कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे तक चर्चा होगी, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करने की संभावना है। इसके अलावा, चुनावी प्रक्रिया में सुधार के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा कराई जाएगी। सरकार की ओर से दिए गए इन आश्वासनों के बाद विपक्षी दलों के रुख में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
सत्र के पहले दिन, 1 दिसंबर को, नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी। पहले दो दिन के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को मीटिंग रूम में बुलाकर वार्ता की और विपक्ष को सदन में हंगामा न करने के लिए राजी किया। इसके पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी, जिसमें तय हुआ कि 9-10 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा कराई जाएगी और 8 दिसंबर को ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा होगी, जिसमें विपक्षी दल अपनी बात रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय का भी बदल दिया नाम, अब होगी ये नई पहचान
वही, उत्तरप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद दिनेश शर्मा विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार सभी तरीके से तैयार है, सरकार ने घोषणा भी किया था कि वंदे मातरम और चुनाव सुधार पर भी चर्चा होगी। ये कार्यमंत्रणा में पहले भी तय हो चुका था। बिना किसी के कारण के विपक्ष ने दो दिन अपने भी समय खराब किए और सदन का भी खराब करने की कोशिश किया।






