बर्मिंघम, एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी बुधवार 2 जुलाई से खेला जाएगा। ये मुकाबला बर्मिंघम के एतिहासिक मैदान एजबेस्टन में खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला गया था और इस दौरान टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
लीड्स में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। लेकिन मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस मुकाबले के पहले दिन बारिश खलल डाल सकती है। ये ही कारण है कि इस मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। यहां पर टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऐसे में दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। दूसरी तरफ इस मुकाबले में टॉस का रोल काफी अहम रहने वाला है। जो भी कप्तान यहां पर टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकता है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।
सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा। परेशान करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बारिश का असर पहले दिन से ही देखने को मिल सकता है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले दिन 82 फीसदी बारिश के आसार हैं। वहीं, पूरे दिन मैदान के उपर बादल छाए रह सकते हैं।
आ गई भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख! एशिया कप में इस दिन भिड़ेंगी दोनों टीमें
एजबेस्टन के मैदान पर कुल 56 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 23 बार मुकाबले जीते हैं। वहीं, 18 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा बर्मिंघम के इस मैदान पर 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। अगर बात करें टीम इंडिया को उसने यहां पर कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 7 बार टीम इंडिया को शिकस्त दी है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है। कुल मिलाकर एजबेस्टन में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत शून्य है।