
भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलेगा बांग्लादेश (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh ICC justice Row: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सख्त चेतावनी और अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है। बांग्लादेश ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि जब तक उसके मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।
खिलाड़ियों और बोर्ड अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। आसिफ नजरुल के अनुसार सरकार, क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी तीनों इस मुद्दे पर एकमत हैं कि सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।
आसिफ नजरुल ने साफ कहा कि बांग्लादेश किसी भी तरह के दबाव में आने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलता है तो इसके परिणामों की जिम्मेदारी ICC को समझनी होगी।
उनका कहना था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके साथ कोई समझौता संभव नहीं है।
बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने फैसले को अटल बताया। बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है। इसी वजह से बोर्ड ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई है। हालांकि ICC पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि टूर्नामेंट के मैच भारत से बाहर नहीं ले जाए जाएंगे।
ICC की चेतावनी के बाद भी बांग्लादेश के रुख में कोई नरमी नहीं आई है। इस टकराव के चलते टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। अब सभी की नजर ICC के अगले कदम और इस विवाद के समाधान पर टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के मुरीद हुए शशि थरूर; जामठा में जड़ा शानदार अर्धशतक तो खड़े होकर बजाईं तालियां
हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में उस वक्त तल्खी आई जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आईं। इसका असर क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ा। इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए बाहर कर दिया, जबकि बांग्लादेश ने भी आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगा दिया। इन्हीं घटनाओं के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग तेज कर दी, जिसे ICC ने मानने से इनकार कर दिया।






