भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों के द्वारा मुकाबले के लिए तैयारियां की जा रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पांच विकेट से धूल चटाई थी।
ऐसे में बर्मिंघम टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को वापसी करना जरूरी होगा। अगर बात करें इस मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो वो काफी खराब है। यहां पर 8 मुकाबले में टीम एक बार में नहीं जीती है। दूसरी तरफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव की खबर सामने आ रही है।
हालांकि जसप्रीत बुमराह के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में उनका न खेलना तय माना जा रहा है। यदि वो इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो फिर टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह की जगह मैनेजमेंट वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है। वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
अगर बात करें टॉप ऑर्डर की तो यहां पर कोई बदलाव नहीं दिखेगा। पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लीड्स में भारत के चार बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी। इसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। वहीं, साई सुदर्शन और करुण नायर को एक और मौका दिया जा सकता है।
यौन शोषण मामले में फंस जाएंगे यश दयाल? कथित गर्लफ्रेंड ने दिखाया ‘सबूत’
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वशिंगटन सुदंर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।