
भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Squad Announced vs New Zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। हालांकि, BCCI ने स्पष्ट किया है कि अय्यर की सीरीज़ में उपस्थिति सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर निर्भर करेगी।
वहीं इस टीम में मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। वहीं तीन खिलाड़ियों की वापसी के बाद तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर कर दिया गया है।
इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों का अनुभव इस टीम को मिलेगा। साथ ही रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट रखने के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया।
ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए चुना गया है, लेकिन संजू सैमसन इस टीम में स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। इनके अलावा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच अब पाकिस्तान जैसे हालात, BCCI ने भारतीय टीम का दौरा स्थगित किया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11-18 जनवरी के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा, जिसके बाद 14 जनवरी को राजकोट में दूसरे मुकाबले का आयोजन होगा। सीरीज का अंतिम मैच इंदौर में 18 जनवरी को खेला जाना है। इसके बाद दोनों देश 21-31 जनवरी के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेंगे।






