
देवकी नंदन ठाकुर व असदुद्दीन ओवैसी (डिजाइन फोटो)
Devkinandan Thakur: धार्मिक नेता और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हिजाब पर असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगर ओवैसी चाहते हैं कि भारत की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला बने तो हमारा भी एक सपना है। हमारा सपना है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में तिलक और भगवा कपड़े पहनने वाले लोग सत्ता में हों।
गौरतलब है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है, जबकि पाकिस्तानी संविधान टॉप संवैधानिक पदों को सिर्फ़ एक समुदाय तक सीमित रखता है।
ओवैसी के बयान पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। BJP समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनके बयान से असहमति जताई है। BJP सांसद अनिल बोंडे ने ओवैसी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया और कहा कि हैदराबाद के सांसद सिर्फ आधा सच बता रहे हैं।
बोंडे ने दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं पहनना चाहतीं। ईरान में महिलाओं द्वारा हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हवाला देते हुए बोंडे ने दावा किया कि मुस्लिम महिलाएं हिजाब नहीं चाहतीं क्योंकि किसी को भी गुलामी पसंद नहीं है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी संविधान के अनुसार, वहां सिर्फ़ एक धर्म का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। लेकिन डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान में साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी नागरिक मेयर, राज्य का मुख्यमंत्री या देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘एक दिन खुद ओवैसी को ही बुर्का पहनकर…’ AIMIM चीफ के हिजाब वाले बयान पर भड़के कपिल मिश्रा
ओवैसी ने आगे कहा था कि इंशाअल्लाह, वह दिन ज़रूर आएगा जब न मैं और न ही आज की पीढ़ी ज़िंदा होगी, लेकिन हिजाब पहनने वाली एक बेटी ज़रूर भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि वह दिन ज़रूर आएगा…मुसलमानों के खिलाफ़ जो नफ़रत फैलाई जा रही है, वह ज़्यादा समय तक नहीं चलेगी।”






