यश दयाल (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल बीते दो-तीन दिन से चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी इस चर्चा का कारण एक युवती के द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोप थे। अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ चुका है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाली युवती ने अब सोशल मीडिाय पर एक पोस्ट शेयर कर सनसनी मचा दी है। युवती ने खुलकर सोशल मीडिया पर क्रिकेटर यश दयाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हालांकि वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट के दावों की नवभारत लाइव पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ दिख रहा है कि मैंने तुम्हें जाने देने की कोशिश की और सब कुछ भगवान हाथों में छोड़ दिया, लेकिन जिस तरह से तुम मेरी जैसी लड़कियों को बरगला रहे हो। शायद यह हम सभी के लिए आंख खोलने वाला होगा। मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा परिवार तुम्हें वफादारी और ईमानदारी के बारे में बहुत कुछ सिखाएगा। यह सफलात नहीं है, सच्ची सफलता रिश्तों में स्पष्टता, ईमानदारी और पवित्रता लाती है।
इसके आगे युवति ने लिखा है कि लड़कियों के प्रति इस्तेमाल करो और फैंक दो की नीति नहीं। मैं और भी बहुत कुछ कह सकती हूं, लेकिन अब मैं और गहराई में जाना चाहती हूं। अपने भीतर। मैं कर्म में विश्वास करती हूं इसलिए मैंने तुमसे अलग होने का फैसला किया, लेकिन अब मुझे अहसाल हुआ है। तुम जैसे लोगों को सिर्फ कर्म के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है, क्योंकि तुम्हें भगवान का डर नहीं है।
दो रंग की गेंद से प्रैक्टिस, बर्मिंघम टेस्ट का मास्टर प्लॉन, टीम इंडिया अब…
इससे पहले गाजियाबाद की इस युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने इस दौरान यश दयाल के साथ पिछले पांच साल से रिश्ते में होने का दावा किया था। युवती का कहना है कि उनके लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है और न ही सामने आकर उनके सवालों का जवाब दिया है।