शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान (फोटो- ANI)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने 336 रन के बड़े अंतर के साथ अपने नाम किया। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज की। इससे पहले भारत का इस मैदान पर बेहद खराब रिकॉर्ड था।
टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी से पहले एजबेस्टन में कुल 7 मुकाबले खेले थे। इस दौरान 6 मुकाबलों में हार थी, जबकि एक ड्रॉ रहा था। ऐसे में मुकाबले से पहले एक इंग्लिश रिपोर्टर ने कप्तान शुभमन गिल की मौजूदी में यहां के खराब रिकॉर्ड का मजाक उड़ाया था। अब बर्मिंघम की ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल ने उस इंग्लिश पत्रकार की क्लास लगाई है।
दूसरे टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल के बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया। वहीं, गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त उस इंग्लिश पत्रकार को भी ढूंढने लगे, जिसने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड का मजाक उड़ाया था। गिल जब उस रिपोर्टर को नहीं देख पाए तो उन्होंने वहां मौजूद अन्य प्रत्रकारों से पूछा कि “मैं अपने पंसदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा हूं। वह कहां हैं?”
इसके बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने कहा- जैसे कि मैंने टेस्ट मैच से पहले कहा था कि मैं आंकड़ों और इतिहास पर विश्वास नहीं करता। 50-60 सालों में हमने यहां अगल टीमों के साथ 7 मुकाबले खेले हैं। मुझे लगता है कि ये भारत की बेस्ट टीम है, जो इंग्लैंड के दौरे में आई है।
#WATCH | Birmingham, England: Team India skipper Shubman Gill says, “…I believe this is the best Indian team to be able to come here in England and we have the capability to beat them, to win the series from here. We have the right momentum with us. If we keep making the right… pic.twitter.com/VOSRvZjzTE
— ANI (@ANI) July 6, 2025
बर्मिंघम में जीत के बाद कप्तान गिल का ‘शुभ’ संदेश, कहा- मेहनत से प्यार करिए और..
इसके आगे शुभमन गिल ने भारतीय टीम की योग्यता पर बात करते हुए कहा कि सीरीज को जीतने के लिए हमारे पास उनको हराने की क्षमता है। हमें अच्छा मोमेंट मिल चुका है। यदि हमने यहां से अच्छे निर्णय लिए व अच्छे से लड़े तो ये सीरीज यादगार रहेगी। इस टेस्ट मैच में गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर कुल 436 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को अपनी झोली में डाला। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लीड्स में खेला जाएगा।