भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम में ईशान किशन की दो साल बाद वापसी हुई है। ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। अब उन्हें टी-20 विश्व कप 2026 में मौका मिला है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी। इस मैच में टीम की प्लेइंग 11 और भूमिका पर चयनकर्ताओं की नजरें रहेंगी।
पहले मैच में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है। ईशान किशन को इस मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है। संजू सैमसन पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में 1600 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। ये जोड़ी टीम के लिए मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
मध्यक्रम में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर खेलते हुए टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि उनके फॉर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। नंबर 4 पर तिलक वर्मा को जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिन्होंने एशिया कप 2025 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है, जो टीम के रन बनाने और मैच के निर्णायक मोड़ पर प्रभाव डाल सकते हैं।
स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जिम्मेदारी दी गई है। तेज गेंदबाजी का भार अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे संभाल सकते हैं। इस संतुलित गेंदबाजी आक्रमण से टीम को विभिन्न परिस्थितियों में लाभ मिलने की उम्मीद है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: ईशान किशन की लगी ‘डबल’ लॉटरी! टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी के बाद अब बने इस बड़ी टीम के कप्तान
टी-20 विश्व कप 2026 में भारत की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ होगी। सलामी जोड़ी, मध्यक्रम और गेंदबाजी विभाग की ताकत टीम को मजबूत शुरुआत और संतुलित प्रदर्शन देने में मदद करेगी। टीम के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण इसे सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है।