
संजू सैमसन और शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Sanju Samson vs Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा में सबसे चौंकाने वाला फैसला टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर करना रहा। गिल की जगह अब स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं टीम की उपकप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपा गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन को किस्मत का साथ मिला। लखनऊ में नेट प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल के पैर की उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद सैमसन को सलामी बल्लेबाज (ओपनर) के तौर पर मौका दिया गया। सैमसन ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और मात्र 22 गेंदों में 37 रनों की आक्रामक पारी खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित कर दिया। इस पारी ने न केवल भारत को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि सैमसन के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे भी खोल दिए।
टी20 फॉर्मेट में टीम के भविष्य के कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल के लिए यह बड़ा झटका है। पिछले कुछ समय से उनके फॉर्म और अब चोट के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है। उनकी अनुपस्थिति में अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जाना यह दर्शाता है कि टीम मैनेजमेंट अब अनुभव और निरंतरता की ओर देख रहा है।
यह भी पढ़ें: शुभमन की वजह से ईशान को मिला अभयदान, गिल ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी; जानें कैसे हुआ उलटफेर
संजू सैमसन की इस पारी ने उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में सबसे प्रबल दावेदार बना दिया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि सैमसन का बेखौफ अंदाज पावरप्ले में टीम इंडिया को आक्रामक शुरुआत दिला सकता है। संजू सैमसन के समर्थकों के लिए यह खबर किसी जश्न से कम नहीं है, क्योंकि लंबे समय से उन्हें टीम में निरंतर मौके देने की मांग उठ रही थी। अब देखना यह होगा कि सैमसन इस भरोसे पर वर्ल्ड कप में कितना खरा उतरते हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह।






