भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान इंग्लैंड और इंडिया के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम पांच विकेट के अंतर से हार चुकी है। ये मुकाबला लीड्स में खेला गया था। अब इसके बाद 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा।
बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया पहले मुकाबले की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी। पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया ने फील्डिंग और लोवर बल्लेबाजी ऑर्डर में बहुत सी गलतियां की। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। आइए कुछ संभावित बदलाव पर चर्चा करते हैं।
दूसरे टेस्ट मुकाबले में खबर है कि जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। यदि ऐसा होता है तो टीम इंडिया परेशान करने वाली बात होगी। ऐसे टीम इंडिया के पास उनकी जगह पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का विकल्प मौजूद है। ऐसे में टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन को मौका दिया जा सकता है। वो टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों लंबे समय से खेल रहे हैं।
बर्मिंघम मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की प्लेइंग एंट्री हो सकती है। वो किसी अन्य गेंदबाज की जगह नहीं, बल्कि बल्लेबाज की जगह ले सकती हैं। जी हां, हम करुण नायर की बात कर रहे हैं। करुण नायर ने 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की। लेकिन उनके लिए ये वापसी काफी निराशाजनक रही। अब यदि मैनेजमेंट अपनी गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करना चाहती है, तो हो सकता है कि वो नायर की जगह कुलदीप को मौका दें।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हल्ला बोल, तिमोर लेस्ते को हराकर जीता दूसरा मैच
लीड्स टेस्ट के दौरान शार्दुल ठाकुर को टीम प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। लेकिन इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में निराश किया। वहीं, गेंदबाजी में उनको ज्यादा मौका नहीं दिया गया। ऐसे में हो सकता है कि उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मैनेजमेंट बर्मिंघम टेस्ट के दौरान प्लेइंग इलेवन में मौका दे।