भारतीय महिला फुटबॉल टीम (सोर्स- @IndianFootball)
भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम का AFC महिला एशियाई कप 2025 क्वालीफायर्स में विजयी अभियान जारी है। टीम ने 29 जून को थाईलैंड के चियांग माई में तिमोर लेस्ते की टीम को 4-0 से शिकस्त देकर एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। इस मुकाबले की शुरुआत से ही टीम ने विरोधी पर दबदबा बनाए रखा। ये ही कारण था कि इतने बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो पाए।
तिमोर लेस्ते के खिलाफ टीम इंडिया की विंगर मनीषा कल्याण ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 12वें मिनट में ही टीम इंडिया के लिए पहला गोल लगा दिया। इससे टीम को शुरुआत में ही बढ़त बनाने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 80वें मिनट में मुकाबले का दूसरा गोल दागा। ऐसे में टीम इंडिया की जीत थोड़ा बहुत सुनिश्चित हो चुकी थी। मनीषा कल्याण ने तेजी विपक्षी टीम के लिए हार का सबसे बड़ा कारण बनी।
टीम इंडिया के लिए मनीषा के बाद अंजू तमांग ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 58वें टीम इंडिया के लिए तीसरा गोल किया। अंतिम व चौथा गोल करते हुए लिंडा कोम सेर्टो ने विपक्षी गोलकीपर चमका देकर विपक्षी टीम को मुकाबले को दूर कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने तिमोर लेस्ते को मुकाबले में वापसी करने का मौका नहीं दिया और मैच 4-0 से अपने नाम कर लिया।
कौन है रियान पराग का इंस्पिरेशन, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुद किया खुलासा
लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार जीत के साथ टीम इंडिया क्वालीफायर्स ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। इस वक्त टीम इंडिया के खाते में 6 अंक हो चुके हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने मंगोलिया को 13-0 के रिकॉर्ड अंतर के साथ शिकस्त दी थी। कुल मिलाकर इस वक्त भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर है।