अनुज रावत (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली ने इस साल टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अनुज रावत छाए रहे।
दिल्ली ने अनुज रावत (33 गेंद में 73 रन, सात चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक के अलावा प्रियांश रोड़ा (44) और यश धुल (42) की उपयोगी पारियों से तीन विकेट पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 54 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला।
Delhi enter semis 🙌
They bowl Uttar Pradesh out for 174, defending 193, & win by 19 runs 👏#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/0WBG2Euzov pic.twitter.com/NCNPqRUGde
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी और उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश राणा के बीच मामूली कहासुनी भी हुई जब बदोनी दो बार स्ट्राइक लेने के बाद पीछे हट गए। खिलाड़ियों को अलग करने के लिए मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा। हालांकि उसके बाद मामले को शांत कर लिया गया है। मुंबई की टीम शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में बड़ौदा से भिड़ेगी जबकि इसी दिन दिल्ली को मध्य प्रदेश का सामना करना है।
खेल जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने 80 रनों की पारी खेली। उसके अलावा हार्विक देसाई ने 17, जय गोहिल ने 17, प्रेरक मांकड़ ने 16 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने 2, वेंकटेश अय्यर ने 2, त्रिपुरेश सिंह ने 1, शिवम शुक्ला ने 1 और राहुल बाथम ने 1 विकेट चटकाए।
मध्य प्रदेश के लिए अर्पित गौड़ ने 42, शुभ्रांशु सेनापति ने 24, वेंकटेश अय्यर ने 38, रजत पाटीदार ने 28, हरप्रीत सिंह ने नाबाद 22 रन बनाकर मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। सौराष्ट्र के लिए उनादकट ने 1, प्रेरक मांकड़ ने 1 और चिराग जानी ने 1 विकेट चटकाए। मध्य प्रदेश का सामना दिल्ली से होगा।