सनराइजर्स ईस्टर्न केप (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हराकर क्वालीफायर में पहुंच गई है। एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 32 रनों से हराकर ट्रॉफी के लिए एक और कदम बढाया है। क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना पार्ल रॉयल्स से होगा। जिसे एमआई केपटाउन से हार का सामना करना पड़ा था।
लगातार दो बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का हालिया सीजन उतार-चढाव भरा रहा है। हालांकि इसके बाद भी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम एलिमिनेटर में पहुंची और इस मुकाबले में जोबर्ग सुपर लीग को हराने में कामयाब रही। सनराइजर्स ईस्टर्न केप अब अपने तीसरे ट्रॉफी के लिए आगे बढ़ रही है। क्वालीफायर का मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा।
एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। जिसमें डेविड बेडिंघम ने 27, टोनी डीजॉर्जी ने 14, जॉर्डन हरमन ने 12, टॉम एबेल ने 10 रन बनाए। इस मैच में कप्तान एडेन मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की पारी खेली।
वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 और मार्को यानसेन ने 23 रन बनाए। सभी बल्लेबाजों ने कुछ-कुछ योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर ने 2, हारदास विल्यून ने 2, महीश तीक्षणा ने 1 और मोईन अली ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉन्वे ने 30, फाफ डुप्लेसी ने 19, जेपी किंग ने 9, विहान लूब ने 13, जॉनी बेयरस्टो ने 37, एवन जोंस ने 22, हारदस विल्यून ने 14 रन बनाए। जोबर्ग सुपर किंग्स छोटी-छोटी साझेदारी पर विकेट गंवाते रही, जिस कारण से सुपर किंग्स को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए क्रेग ओवर्टन ने 2, लियम डॉसन ने 2, ऑटनील बार्टमैन ने 2 विकेट चटकाए।