
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (फोटो-सोशल मीडिया)
Sunrisers Eastern Cape Won Third Title: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने रविवार को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2025-26 सीजन के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर तीसरी बार SA20 खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले टीम ने 2023 और 2024 में भी यह खिताब जीता था, जबकि 2025 की ट्रॉफी एमआई केपटाउन के पास गई थी। इस जीत के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 लीग में अपनी दबदबा कायम रखी।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद धीमी और मुश्किल रही। 1.1 ओवर में टीम ने अपने दो शुरुआती विकेट खो दिए और स्कोर मात्र 1 रन पर था। इस स्थिति में डेवाल्ड ब्रेविस ने ब्राइस पार्सन्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 96 रन जोड़कर टीम को संभाला और स्कोर 98 रन तक पहुंचा।
ब्राइस पार्सन्स ने 30 गेंदों में 30 रन की पारी खेली और आउट हुए। इसके बाद ब्रेविस ने मोर्चा संभाले रखा और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स 7 विकेट पर 158 रन तक पहुंच पाई। बॉलिंग की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मार्को जानसेन ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि लुथो सिपामला और एनरिक नॉर्खिया को 1-1 सफलता मिली।
154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप को शुरुआती झटका लगा जब जॉनी बेयरस्टो महज 5 रन पर आउट हो गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर पारी को स्थिर किया। टीम 48 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इस समय मैथ्यू ब्रीत्जके और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच का रुख बदल दिया।
यह भी पढ़ें: बिहार ने जीता रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप का खिताब, मणिपुर को 568 रनों से हराकर मारी एलीट ग्रुप में एंट्री
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 114 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को खिताबी जीत दिलाई। ब्रीत्जके ने 49 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टब्स ने 41 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उनकी मैच जिताऊ साझेदारी ने टीम को 19.2 ओवर में जीत दिलाई।






