सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को इतिहास याद दिलाकर खोल दी सारी पोल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
India vs Pakistan Asia Cup Match: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार के बाद पूरी तरह निराशाजनक स्थिति में आ गई है। हार के तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया, बल्कि ऐसे में पाकिस्तान की स्थिति पर और चोट पहुंचाई। पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर हर कोई अपनी राय दे रहा है। लेकिन जो बात सुनील गावस्कर ने कही है, वह केवल इस हार तक सीमित नहीं है। भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम को उनके 65 साल के क्रिकेट इतिहास को ध्यान में रखते हुए “पोपट” करार दिया है।
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप के दौरान सोनी टीवी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वे 1960 के दशक से, यानी हनीफ मोहम्मद के समय से, पाकिस्तान की क्रिकेट और उनकी टीम को फॉलो कर रहे हैं। उन्हें याद है कि वे चर्च गेट से ब्रेबॉर्न स्टेडियम तक दौड़ते हुए हनीफ मोहम्मद को खेलते देखने जाते थे। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि तब से लेकर अब तक उन्होंने पाकिस्तान की ऐसी टीम नहीं देखी जैसी वर्तमान टीम है।
उनका कहना था कि यह पाकिस्तान की टीम नहीं, बल्कि “पोपट टीम” है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस तरह बोलकर सुनील गावस्कर ने न केवल तंज किया, बल्कि पाक टीम की वास्तविक कमजोरियों को भी उजागर कर दिया। बता दें कि इस हार के बाद पाक टीम का पूरी दुनिया में मजाक बनाया जा रहा है।
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को लेकर अपनी टिप्पणी की वजह यह बताई कि मौजूदा टीम में वह पेस अटैक की ताकत नहीं दिखती, जो पहले देखा जाता था। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अब तेज गेंदबाजों की बजाय स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा भरोसा करती नजर आई। मुकाबले की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर पूरा किया। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत रही।
यह भी पढ़ें:- पहले ऑपरेशन सिंदूर…अब ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’, बॉर्डर के बाद मैदान पर स्ट्राइक, भारत ने PAK को धोया
एशिया कप 2025 के इस भारत-पाक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यह स्कोर 25 गेंदें बची रहते हुए 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव ने निर्णायक छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।