
सुदीप चटर्जी (फोटो-सोशल मीडिया)
Bengal vs Services, Elite, Group C: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी का दूसरा राउंड 22 जनवरी से शुरू हो गया है। दूसरे राउंड के शुरुआत होते ही सभी टीम अपना छठा मुकाबला खेल रही है। बंगाल अपना छठा मुकाबला सर्विसेज के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में बंगाल के सलामी बल्लेबाज सुदीप चटर्जी ने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है।
सुदीप ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-सी मैच में सर्विसेज के खिलाफ 209 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की मदद से बंगाल ने पहली पारी में 519 रन का विशाल स्कोर बनाया। बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी बंगाल की टीम को सुदीप चटर्जी और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की। ईश्वरन 10 बाउंड्री के साथ 81 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद चटर्जी ने मजबूत साझेदारियां करते हुए टीम को 492 रन के स्कोर तक पहुंचाया। सुदीप ने इस बीच शाहबाज अहमद (38) के साथ 73 रन, जबकि सुमंत गुप्ता (36) के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन जुटाए। इनके अलावा, शाकिर गांधी के साथ छठे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। सुदीप ने 327 गेंदों में 1 छक्के और 18 चौकों की मदद से 209 रन की पारी खेली। शाकिर गांधी 151 गेंदों में 10 चौकों के साथ 91 रन बनाकर नाबाद रहे। सर्विसेज की तरफ से विनीत धनखड़ ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि अर्जुन शर्मा ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, जयंत गोयत, अमरजीत सिंह, आदित्य दीपक कुमार और मोहित अहलावत ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy के दोनों पारियों में फेल हुए शुभमन गिल, सौराष्ट्र ने पंजाब को 194 रनों से मात दी
इसके जवाब में सर्विसेज ने 36 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए है। सर्विसेज की टीम अभी 393 रनों से पीछे है। इस टीम के लिए गौरव कोचर और शुभम रोहिल्ला की सलामी जोड़ी ने 41 रन जुटाए। गौरव 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभम ने 52 गेंदों में 6 चौकों के साथ 30 रन की पारी खेली। इस जोड़ी के टूटते ही टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई। बंगाल के गेंदबाजों ने सर्विसेज के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर के रख दिया। बंगाल की तरफ से अब तक सूरज जायसवाल 3 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने 2, जबकि आकाश दीप ने 3 विकेट निकाला है।






