
मोहम्मद शमी (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बार की स्क्वॉड में सबसे बड़ी खबर रही ऋषभ पंत की वापसी, जो लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। पंत को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे। कई महीनों तक रिहैब के बाद अब वे पूरी तरह फिट हैं और एन जगदीशन की जगह टीम में शामिल किए गए हैं।
बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप ने कंधे की चोट से उबरकर शानदार वापसी की है। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। अब वे टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं और संभावना है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
वहीं, टीम से बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी एक बार फिर चयनकर्ताओं के फैसले से निराश हुए हैं। शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस बार भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। इस सीजन में उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के तीन मैच खेले और 15.53 की औसत से 15 विकेट झटके। इसके बावजूद उनका चयन न होना क्रिकेट फैंस को भी खटक रहा है।
शमी की लगातार हो रही अनदेखी ने चयनकर्ताओं की नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वे पूरी तरह फिट हैं और सिलेक्शन उनके नियंत्रण में नहीं है। उनका कहना था, “अगर फिटनेस में दिक्कत होती तो मैं रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहा होता।” उनके इस बयान को कई विशेषज्ञों ने चयनकर्ताओं के लिए सख्त संदेश माना था।
गौरतलब है कि शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था। उसके बाद से वे लगातार बाहर हैं। हालांकि, उन्होंने इस साल भारत के लिए कुछ वनडे और टी20 मैच जरूर खेले, लेकिन उन्हें भी खेले हुए आठ महीने से ज्यादा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी, शमी फिर हुए नजरअंदाज
सोशल मीडिया पर शमी की अनदेखी को लेकर फैंस ने नाराज़गी जताई है। कई लोगों ने कहा कि इतने अनुभवी गेंदबाज़ को टीम में शामिल न करना चयनकर्ताओं की बड़ी भूल है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत और आकाश दीप की वापसी ने भारतीय स्क्वॉड में नई ऊर्जा भर दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह बदली हुई टीम कैसा प्रदर्शन करती है।






