लुंगी एनगिडी (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs South Africa, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरे मुकाबले में लुंगी एनगिडी ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 84 रनों से जीत दिलाई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-0 से आगे हैं। वनडे में ऑस्ट्रेलिया की लगातार ये चौथी हार है।
मैके में खेले गए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान एडेन मार्करम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद रियान रिकलटन 8 रन बनाकर आउट हो गए। 23 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टोनी डी जॉर्जी और मैथ्यू ब्रीट्जके के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। टोनी डी जॉर्जी 38 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद ब्रीट्जके को ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। इस दौरान ब्रीट्जके ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 88 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वियान मुल्डर भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। उसके ठीक बाद सेनुरन मुथुसामी 4 रन बनाकर चलते बने।
यह भी पढ़ें: मैथ्यू ब्रीट्जके ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
इस दौरान स्टब्स 74 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अंत में केशव महाराज ने 22 रन बनाकर टीम को 277 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3, नाथन एलिस ने 2, जोश हेजलवुड ने 1, जेवियर बार्टलेट ने 2 और मार्नस लाबुशेन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। 35 रन बनाकर ग्रीन आउट हो गए। उसके बाद कोई बल्लेबाज इंग्लिस का साथ नहीं दे सका।
जोश इंग्लिस ने 87 रनों की पारी खेली। उसके अलावा एलेक्स कैरी ने 13 और एरोन हार्डी ने 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा नांद्रे बर्गर ने 2, सेनुरन मुथुसामी ने 2 और वियान मुल्डर ने 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 84 रनों से जीत लिया।