
South Africa Won Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज जीत ली है। इसी के साथ भारत की टेस्ट मैच में सबसे बड़ी हार भी हो गई है। टेम्बा बावुमा ने अब तक अपने कप्तानी ने एक भी मैच नहीं हारा है।
साउथ अफ्रीका ने 1999-2000 के बाद भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीती है। साउथ अफ्रीका ने भारत में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया था।
टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने सभी विकेट खोकर 489 रन बनाए। जिसमें सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की पारी खेली। उसके अलावा मार्को यानसेन ने 93 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी पूरा साथ दिया।
एडन मार्करम ने 38, रयान रिकल्टन ने 35, ट्रिस्टन स्टब्स ने 49, कप्तान टेम्बा बावुमा ने 41, टोनी डी जोर्जी ने 28, वियान मुल्डर ने 13 और काइल वेरेन ने 45 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव ने 4, रवींद्र जडेजा ने 2, सिराज ने 2 और बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।
489 के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 201 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की बढ़त मिली। पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 22, साई सुदर्शन ने 15, वाशिंगटन सुंदर ने 48 और कुलदीप यादव ने 19 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मार्को यानसेन ने 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। उसके अलावा हार्मर ने 3 विकेट चटकाए।
288 रनों की बढ़त के बाद साउथ अफ्रीका ने फॉलोऑन ना देकर फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 260 के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया और भारत को 549 रनों का बड़ा टारगेट दिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रनों की पारी खेली। उसके अलावा टोनी डी जोर्जी ने 49, रिकल्टन ने 35, मार्करम ने 29 और मुल्डर ने 35 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम की दूसरी पारी भी 140 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 408 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। दूसरी पारी में भारत के लिए केवल रवींद्र जडेजा ने ही शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। जडेजा 54 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 6 और केशव महाराज ने 2 विकेट लिया।






