साउथ अफ्रीका महिला टीम (फोट-सोशल मीडिया)
India Women vs South Africa Women, 10th Match: महिला वनडे वर्ल्ड के 10 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम को हार का सामना पड़ा। भारतीय महिला टीम की तीन मैचों यह पहली हार है। रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की। यह साउथ अफ्रीका की दूसरी जीत है।
विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 83 के स्कोर पर 13 रन बनाकर हरलीन दओल भी पवेलियन लौट गई। 91 के स्कोर पर प्रतिका रावल 37 रन बनाकर आउट हो गई।
यहां से बाद से भारतीय टीम की मध्यक्रम लड़खड़ा गई। जेमिमा रोड्रिग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गई। उसके बाद हरनमप्रीत कौर भी 9 रन बनाकर चलते बनी। दीप्ति शर्मा महज 4 रन का योगदान देकर आउट हो गई। 10 रनों के अंदर भारतीय टीम ने 3 और विकेट गंवा दिए। 102 रनों पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए। उसके बाद ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने मिलकर पारी को संभाला।
सातवें विकेट के लिए ऋचा घोष और अमनजोत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। अमनजोत कौर 13 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद ऋचा को स्नेह राणा का साथ मिला। दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान स्नेह राणा ने 33 रनों का योगदान दिया। वहीं एक छोर पर ऋचा घोष टिकी रही। ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेलकर आउट हो गई। ऋचा की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 251 रनों तक पहुंच सकी। साउथ अफ्रीका के लिए मरीजान काप ने 2, नादिन डी क्लर्क ने 2, नोनकुलुलेको म्लाबा ने 2 और क्लाई ट्राइऑन ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ताजमिन ब्रिट्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद सुने लूस भी 5 रन बनाकर आउट हो गई। मरीजान काप 20 रन बनाकर और अन्नेका बोश 1 रन बनाकर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिया। उसके बाद सिनालो जाफ्टा 14 रन बनाकर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: IND W vs SA W: मयस्सर नहीं हुआ शतक…लेकिन रच डाला इतिहास, ऋचा घोष ने मैदान पर मचाई सनसनी
इस दौरान लौरा वुलफार्ट एक छोर संभाले रही और अपना अर्धशतक पूरा किया। लौरा वुलफार्ट 70 रन बनाकर आउट हो गई। 142 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा। जिसके बाद क्लोई ट्राइऑन और नादिन डी क्लर्क ने मिलकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। ट्राइऑन 49 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं नादिन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए जीत की उम्मीद को जिंदा रखा।
अंत में नादिन ने कुछ शानदार शॉट लगाए और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही। नादिन ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली। इस दौरान 8 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत के लिए स्नेह राणा ने 2, क्रांति गौड़ ने 2, अमनजोत कौर ने 1, श्री चरणी ने 1 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम की तीसरे मैच में यह पहली हार है। हार के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चली गई है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे स्थान पर इंग्लैंड और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है।