ताजमिन ब्रिट्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Tazmin Brits Creates History: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की स्टार बैटर ताजमिन ब्रिट्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिट्स ने 89 गेंदों में शतकीय पारी खेली। इस शतक के साथ ब्रिट्स ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही।
साल 2025 में महिला वनडे क्रिकेट में यह ब्रिट्स का पांचवां शतक है। इस पारी के साथ महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई है। इससे पहले इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के नाम था, जिन्होंने 2024 और 2025 में दो बार चार शतक लगाए थे।
अभी तो साउथ अफ्रीका को कम से कम वर्ल्ड कप में ही 6 मुकाबले खेलने है। उसके बाद अगर टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो मैचों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में ब्रिट्स के पास कई उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। इस शतक के साथ ब्रिट्स ने मेग लैनिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज ब्रिट्स ने वनडे क्रिकेट में अपने सात शतक पूरे कर लिए हैं और वह यह उपलब्धि केवल 41 पारियों में हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 44 पारियों में सात शतक लगाए थे।
यह भी पढ़ें: IND W vs PAK W: मुनिबा अली के रन आउट पर MCC का आया जवाब, कहा- अंपायर का फैसला…
ब्रिट्स महिला वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले यह कारनामा लिंडा ओलिवियर (2000) और मारिजान कैप (2013) ने किया था। ब्रिट्स ने यह शतक मात्र 87 गेंदों में पूरा किया, जो दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में चौथा सबसे तेज शतक है। यह उनके करियर का सबसे तेज शतक भी है।
ब्रिट्स हाल के मैचों में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में चार बार शतक लगाया है। साल 2025 में अब तक उनके बल्ले से 749 रन निकल चुके हैं। कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह अब दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ लॉरा वूलवार्ट हैं, जिन्होंने 2022 में 882 रन बनाए थे।