गौतम गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद ही राहुल द्रविड़ का कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया। जिसके बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बने। जिसके बाद कई दिग्गजों का मानना है कि उनके कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स का गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम और मजबूत होगी।
रोड्स ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘गंभीर जहां भी जाते हैं अपना प्रभाव छोड़ते हैं। हमने देखा है कि जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े तो उन्होंने किस तरह से तुरंत प्रभाव छोड़ा।”
उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहद व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वह हमेशा अपने मन की सुनते हैं। गंभीर अपने काम में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते और उनके रहते हुए भारतीय टीम और अधिक मजबूत होगी।”
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक में पक्का हुआ एक और पदक, बैडमिंटन सेमीफाइनल में भिंड़ेंगी ये दोनों भारतीय खिलाड़ी
रोड्स लखनऊ की टीम के फील्डिंग कोच हैं और उन्होंने इस आईपीएल टीम के मेंटर के रूप में जहीर खान की नियुक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको शांत दिमाग वाले लोगों की जरूरत पड़ती है। अगर भावनाएं आप पर हावी होने लगती हैं तो इसका असर डगआउट या मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी पर पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में जाक (ज़हीर) जैसे किसी व्यक्ति का होना बहुत अच्छा है।”
रोड्स ने युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स से की। बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच में 19 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया। रोड्स ने कहा, ‘‘वह मुझे कुछ हद तक हर्शल गिब्स की याद दिलाता है। उसके पास जबरदस्त हिटिंग क्षमता है। वह पारंपरिक और अपरंपरागत दोनों तरह के शॉट अच्छी तरह से खेल सकता है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)