Manisha Ramdas Vs Thulasimathi Murugesan At Badminton In Paris Paralympics 2024
पेरिस पैरालंपिक में पक्का हुआ एक और पदक, बैडमिंटन सेमीफाइनल में भिंड़ेंगी ये दोनों भारतीय खिलाड़ी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने रविवार को यहां पैरा ओलंपिक खेलों में एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया।
मनीषा रामदास और तुलसीमति मुरुगेसन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
पेरिस: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होना है। ऐसे में यह तो पक्का है कि दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी जीते भारत को पदक मिलना तय है।
मनीषा के दाहिने हाथ में जन्म से ही विकार था। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में जापान की मामिको टोयोडा को 21- 13 21-16 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी को केवल 30 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया।
Medal Confirmed for India!🔥Manisha Ramadass advances to Women’s Singles SU5 semi finals! She will face Thulasimathi Murugesan for a place in the final.💪
अंतिम चार में मनीषा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त तुलसीमति से होगा, जिन्होंने शनिवार को ग्रुप ए में पुर्तगाल की बीट्रिज़ मोंटेइरो को हराया था। एसएल4 वर्ग में पुरुष एकल सेमीफाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी सुहास यतिराज और सुकांत कदम आमने-सामने होंगे। इस तरह से इन दोनों ने बैडमिंटन में भारत का पहला पदक पक्का किया था।
इससे पहले मनदीप कौर और पलक कोहली क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही। एसएल3 वर्ग में खेल रही मनदीप नाइजीरिया की तीसरी वरीयता प्राप्त बोलाजी मरियम एनियोला के सामने किसी तरह की चुनौती पेश नहीं कर पाई और 23 मिनट में 8-21, 9-21 से मुकाबला हार गई।
मनदीप की एनियोला के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले वह ग्रुप चरण में भी नाइजीरियाई खिलाड़ी से हार गई थी। एसएल4 वर्ग में पैरा विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पलक इंडोनेशिया की खलीमातुस सादियाह से 28 मिनट में 19-21, 15-21 से हार गईं।
बाद में दिन में नित्या सिवन सुमति एसएच6 श्रेणी के क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगी। उनका मुकाबला पोलैंड की ओलिविया स्ज़मीगील से होगा। एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल में नितेश कुमार का मुकाबला जापान के डाइसुके फुजिहारा से होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Manisha ramdas vs thulasimathi murugesan at badminton in paris paralympics 2024