स्मृति मंधाना (फोटो-सोशल मीडिया)
दुबई: आईसीसी ने महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में स्मृति मंधाना ने रैंकिंग में छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। हाल में ही संपन्न हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में मंधाना ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने पांच पारियों में कुल 264 रन बनाए और इस तरह टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं।
स्मृति की शतकीय पारी से भारतीय टीम ने त्रिकोणीय सीरीज का खिताब जीत लिया। इस सीरीज से पहले मंधाना बैटरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थी। अब वो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह साउथ अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट से सिर्फ 11 अंक पीछे हैं। ऐसे में स्मृति मंधाना की नजरें नंबर पर पहुंचने की होगी। पिछली बार मंधाना पहले नंबर पर 2019 में पहुंची थी।
नंबर-1 रैंकिंग की लॉरा वोलवार्ट ने त्रिकोणीय सीरीज में सिर्फ 86 रन ही बना सकी। यह सीरीज उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा। वहीं श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने शीर्ष स्थान में अपनी जगह मजबूत की। वह त्रिकोणीय श्रृंखला में 139 रन बनाने के बाद दो स्थान के फायदे से सातवें पायदान पर पहुंच गई हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्राइओन 18वें पायदान पर पहुंच गई है।
श्रीलंका में त्रिकोणीय श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई भारतीय स्पिनर स्नेह राणा को गेंदबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर चल रही हैं। त्रिकोणीय श्रृंखला में सिर्फ 14 की औसत से 15 विकेट चटकाने वाली स्नेह चार स्थान आगे बढ़कर 34वें पायदान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नेदिन डि क्लर्क एक स्थान के फायदा से 24वें स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया की ऐशले गार्डनर एकदिवसीय ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। भारतीय की दीप्ति शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर हैं। ट्राइओन (तीन स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर) और डि क्लर्क (चार स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।