अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs vs SL W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही दिन भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और भारत एक समय 124 रन पर छह विकेट खोकर संकट में था। लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहेगी, लेकिन इसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालते हुए खेल का रुख पूरी तरह बदल दिया।
भारत का छठा विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी। ऐसे समय पर अमनजोत और दीप्ति ने जिम्मेदारी उठाई और सातवें विकेट के लिए 99 गेंदों पर 103 रन जोड़ डाले। इस साझेदारी ने न केवल पारी को संभाला बल्कि भारत को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचा दिया। 47 ओवर के मुकाबले में भारत ने 269 रन बनाए। यह साझेदारी मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई।
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब सातवें विकेट या नीचे की साझेदारी ने शतक पूरा किया। इससे पहले 2022 में भारत की पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रन जोड़कर यह कमाल किया था। इस बार भी वही कारनामा भारतीय खिलाड़ियों ने किया और इतिहास में दर्ज हो गईं।
अमनजोत कौर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। वह महज कुछ रन से विश्व रिकॉर्ड से चूक गईं। अगर वे 68 रन बना लेतीं तो पूजा वस्त्रकार का नंबर आठ या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देतीं। इसके बावजूद अमनजोत ने दिखा दिया कि वह टीम की अहम कड़ी हैं और दबाव की स्थिति में भी पारी संभाल सकती हैं।
दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 53 रन की जिम्मेदार पारी खेली। उन्होंने साझेदारी को मजबूती दी और अमनजोत का साथ निभाया। वहीं निचले क्रम में स्नेह राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 28 रन ठोक डाले, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को अंत में मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: ‘कार्टून की तरह खड़ा था…’, राजीव शुक्ला के ट्रॉफी वाले सवाल पर नकवी ने दिया अजीबोगरीब जवाब
भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद शानदार वापसी की। अमनजोत और दीप्ति की साझेदारी ने साबित किया कि टीम इंडिया सिर्फ टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं है। निचले क्रम की बल्लेबाजी ने टीम को संकट से बाहर निकाला और जीत की मजबूत नींव रखी।