
शाहरुख खान और सलमान खान (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के लिए फैंस के लिए अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अगले तीन दिन दो दिन के बाद यानी 22 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। ये मुकाबला ईडन गार्डन में डिफैंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। इस साल आईपीएल में कुल 10 टीमें शिरकत करने वाली हैं। जिसमें केकेआर, आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराईजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें शामिल होंगी।
आईपीएल से पहले फैंस समेत भारतीय खिलाड़ी का जोश हाई लग रहा है। गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय टीम चैंपियनंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर आई है। ऐसे में खिलाड़ी इस सीजन आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 में शिरकत करने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 22 मार्च को मैच से पहले आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के कई सितारे शिरकत करने वाले हैं। आइए अब इसके बारे में बात कर लेते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में ज्यादा चमक बिखरने के लिए अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक के साथ कथित तौर पर संपर्क किया गया है। इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाहरुख उनकी केकेआर के उद्घाटन मैच में भाग लेगें। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अरिजीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे यहां पर पहुंच सकते है। लेकिन आईपीएल में अपने ‘एक्स’ के अकाउंट में सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के आने की पुष्टी कर दी है।
Brace yourself for a symphony of magic like never before as the soulful Shreya Ghoshal takes the stage at the #TATAIPL 18 Opening Ceremony! 😍 Celebrate 18 glorious years with a voice that has revolutionised melody🎶@shreyaghoshal pic.twitter.com/mJB9T5EdEe — IndianPremierLeague (@IPL) March 19, 2025
हांलाकि अभी श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी के अलावा किसी के आने की बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के लिए इस बड़े इवेंट में आ सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, विक्की कौशल, संजय दत्त, अरिजीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।






