
बैटल ऑफ गलवान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Battle of Galwan Fees: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर यह फिल्म गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित बताई जा रही है। इसी बीच अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जो सलमान खान की फीस को लेकर है।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए करीब 110 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यह रकम उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ के मुकाबले कम बताई जा रही है। आमतौर पर सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए भारी-भरकम फीस लेते हैं, ऐसे में इस वॉर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए कम फीस लेना इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ को जाने-माने निर्देशक अपूर्व लखिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रियलिस्टिक टच और इमोशनल डेप्थ पर खास ध्यान दिया गया है, जिसकी वजह से सलमान खान ने इस प्रोजेक्ट को हामी भरी।
फिल्म में चित्रांगदा सिंह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। इस अहम किरदार के लिए उन्होंने करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं एक्टर अंकुर भाटिया भी फिल्म का हिस्सा हैं, जिन्हें 1.50 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
इसके अलावा हीरा सोहल को फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि अभिलाष चौधरी को 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण, ‘टाइगर वर्सेस पठान’ से लेकर ‘महावतार’ तक, पाइपलाइन में हैं मेगा बजट की 6 फिल्में
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए गोविंदा ने करीब 8 करोड़ रुपये की फीस ली है। उनकी एंट्री से फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। कुल मिलाकर, ‘बैटल ऑफ गलवान’ न सिर्फ सलमान खान की फीस बल्कि अपनी दमदार स्टारकास्ट और देशभक्ति की कहानी की वजह से भी रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है।






