शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Suffers Injury Ahead Of India-Pakistan Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लग गई है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल को हाथ में गेंद लगी, जिसके बाद वह दर्द में दिखे। टीम फिजियो तुरंत उनकी ओर दौड़े और प्राथमिक उपचार देने के बाद गिल को मैदान से बाहर ले जाया गया। बाद में वो अपना हाथ पकड़े हुए नजर आए।
घटना के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल से लंबी बातचीत की। इस दौरान गिल के ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने उनकी मदद की और उनके लिए पानी की बोतल तक खोली। फिजियो लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिजियो की देखरेख में गिल फिर से बल्लेबाजी करने की कोशिश में जुट गए हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। यदि वह फिट नहीं होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि गिल ने हाल ही में बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में UAE के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: कैसा रहेगा भारत-पाक मुकाबले में मौसम और पिच का हाल, बारिश बिगाड़ेगी खेल या होगा उलटफेर
अगर कल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले तक गिल ठीक नहीं होते हैं तो वो शायद मैच से बाहर रह सकते हैं। गिल की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज संजू सैमसन करेंगे। सैमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के पसंदीदा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।
केरल के इस क्रिकेटर ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज तीन शतक जड़े थे। पिछले मैच में संजू सैमसन को बतौर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग में जगह मिला था। यूएई के खिलाफ संजू सैमसन को प्लेइंग में शामिल किया गया था, लेकिन 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।