
शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल की चोट ने साउथ अफ्रीका दौरे पर बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। पहले टेस्ट मैच के दौरान आई उनकी गर्दन की चोट इतनी गंभीर हो चुकी है कि दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर पूरी तरह विराम लग गया है। हालांकि असली सवाल यही है कि यह इंजरी किस स्तर की है और गिल कितने समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं।
गिल को पहले टेस्ट के दौरान बैटिंग करते समय अचानक गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ था। दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। इसके बाद दोनों ही पारियों में वह बल्लेबाज़ी करने नहीं आए। दर्द बढ़ने और गर्दन न मोड़ पाने की दिक्कत के कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा।
गिल की जांच में पता चला कि वह इंटर-स्पाइनस लिगामेंट इंजरी से जूझ रहे हैं। उनकी स्थिति की निगरानी मशहूर स्पोर्ट्स डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला कर रहे हैं, जो कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की जटिल इंजरी संभाल चुके हैं। एमआरआई रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि गिल की गर्दन के लिगामेंट में खिंचाव से गंभीर सूजन आ गई है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा। अभी भी उनकी गर्दन को एक ओर से दूसरी ओर मोड़ने में काफी दर्द होता है।
रीढ़ की हड्डी में हर कशेरुका के पीछे एक स्पाइनस प्रोसेस होता है, और इन्हें जोड़ने वाले लिगामेंट को इंटर-स्पाइनस लिगामेंट कहा जाता है। अचानक तेज मोड़, झटका या आगे झुकने से यह लिगामेंट खिंच जाता है या फट भी सकता है। गिल के केस में खिंचाव इतना गहरा है कि सामान्य स्ट्रेन जैसा नहीं, बल्कि इससे ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है।
ग्रेड 1 इंजरी
सबसे हल्का स्तर। इसमें हल्की अकड़न रहती है और खिलाड़ी 2–4 हफ्ते में सामान्य हो जाता है। लेकिन गिल की हालत इससे आगे निकल चुकी है।
ग्रेड 2 इंजरी
इसमें दर्द लगातार बना रहता है और गर्दन को घुमाना मुश्किल हो जाता है। पूरी तरह ठीक होने में 6–12 हफ्ते का समय लगता है। डॉक्टरों के शुरुआती संकेतों से गिल की स्थिति ग्रेड 2 जैसी दिखाई दे रही है, जिसके कारण उनका वनडे और बाकी मुकाबलों में खेलना मुश्किल है।
ग्रेड 3 इंजरी
यह सबसे गंभीर स्थिति होती है। इसमें लिगामेंट काफी कमजोर या फट जाता है और रिकवरी में 3–6 महीने तक लग जाते हैं। इस दौरान खिलाड़ी सिर को सीधा रखने में भी दिक्कत महसूस करता है।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ही नहीं, इस खिलाड़ी की उपलब्धता पर भी संकट, जल्द होगा आखिरी फैसला
अगर मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि शुभमन गिल ग्रेड 3 इंजरी से जूझ रहे हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद बुरी खबर होगी। ऐसी स्थिति में उन्हें कई महीनों तक आराम करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ मौजूदा टेस्ट और वनडे सीरीज प्रभावित होगी, बल्कि फरवरी 2026 में होने वाले T20 विश्व कप में उनका खेलना भी संकट में पड़ सकता है। गिल की चोट का अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा, लेकिन फिलहाल उनका जल्द मैदान पर लौटना मुश्किल दिख रहा है।






