
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिश करेगी। लेकिन मैच से पहले ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल का खेलना अभी भी संदिग्ध है। गिल को पिछले मैच के दौरान गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वे रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए थे और दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे थे।
सिर्फ भारत ही नहीं, साउथ अफ्रीका की टीम भी चोट की समस्या से जूझ रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का खेलना भी अभी तय नहीं है। गुरुवार को वे टीम के प्रशिक्षण सत्र में नजर नहीं आए, जिससे उनके फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने हालांकि रबाडा को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि टीम आने वाले 24 घंटों में अंतिम फैसला करेगी। बताया गया कि रबाडा को भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी और यही वजह थी कि वो पहला टेस्ट नहीं खेल सके।
गुवाहाटी पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में पिच को लेकर दोनों टीमों में उत्सुकता है। बोथा ने पिच का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बताया गया है कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकता है, लेकिन घास की मात्रा और पिच की नमी खेल पर बड़ा असर डाल सकती है। उन्होंने कहा कि अभी भी दो दिन बचे हैं, इसलिए यह देखना होगा कि पिच शुरुआत से ही टर्न लेती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: टीम का ऐलान, करुण नायर की हुई करिश्माई वापसी! क्या देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग-11 में मिलेगा मौका?
साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट झटके थे। यही वजह थी कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। बोथा ने बताया कि हार्मर पूरी तरह फिट हैं और दूसरे टेस्ट में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर गुवाहाटी की पिच कोलकाता की तरह शुरुआती दिनों में ही टर्न देने लगे, तो भारतीय टीम के कई बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हार्मर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि अभी पिच पर कई तरह के बदलाव संभव हैं और मैच के दिन तक इसकी स्थिति पूरी तरह साफ होगी।






